उत्तराखंड के एआरटीओ निखिल शर्मा की कार को ट्रक ने साइड मार दी। हरियाणा के फरीदाबाद में तीन दिवसीय प्रशिक्षण से लौट रहे । ट्रक चालक कार को सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में एआरटीओ बाल-बाल बच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है।
मूलरूप से लखनऊ निवासी निखिल शर्मा उत्तराखंड के कोटद्वार में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( एआरटीओ ) के पद पर तैनात हैं। उनका हरियाणा के फरीदाबाद में तीन दिवसीय प्रशिक्षण चला था, जिसके पूर्ण होने पर वह शुक्रवार दोपहर कोटद्वार लौट रहे थे। कार में उनकी पत्नी और दोस्त भी था।
वह गजरौला थाना क्षेत्र में शहवाजपुर डोर की टूटी पुलिया के निकट पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने उनकी कार को साइड मार दी। साइड लगने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक में फंस गई। करीब सौ मीटर तक ट्रक एआरटीओ की कार को घसीटते ले गया। आगे जाकर ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए तो उनकी कार अलग हुई। सभी लोग हादसे में बच गए।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ट्रक और उसके चालक को पुलिसकर्मी औद्योगिक चौकी ले गए। एआरटीओ को भी बुला लिया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रक के कागजात देखे। उधर एआरटीओ ने क्रेन बुलाई। जिससे अपनी क्षतिग्रस्त कार को कोटद्वार भिजवाया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया। इस बावत कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।