देहरादून। चारधाम-यात्रा व पर्यटक सीजन के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल व जनपद देहरादून के पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई। चार धाम यात्रा एवं पर्यटन सीजन शुरू होने के दृष्टिगत थाना मुनि की रेती गेस्ट हाउस प्रांगण में पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल तथा जनपद देहरादून के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन में तपोवन बाजार व नीम बीच का पैदल भ्रमण भी किया गया। गोष्ठी तथा भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा यातायात का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। जिसमें हरिद्वार से आने वाला यातायात ढालवाला, भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड, बाईपास से होकर तपोवन शिवपुरी की तरफ भेजा जाएगा तथा शिवपुरी की तरफ से आने वाला यातायात ब्रह्मपुरी तिराहा, गरुड़ चट्टी पुल होते हुए चीला बैराज की तरफ भेजा जाएगा। थाना मुनि की रेती, थाना लक्ष्मण झूला, थाना ऋषिकेश यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर नोडल अधिकारी यातायात व्यवस्था को लागू कराएंगे। यातायात दबाव होने की स्थिति में भारी वाहनों रोके जाने के संबंध में नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद देहरादून निर्णय लेंगे। भारी वाहनों को जनपद देहरादून में लाल तप्पड़ व जंगलात बैरियर, जनपद टिहरी में ढाल वाला व भद्रकाली तथा गूलर तथा व्यासी में रुकवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल को निर्देशित किया गया कि यातायात का दबाव होने की स्थिति में गरुड़ चट्टी मार्ग पर स्थित जिला पंचायत बैरियर को जिला पंचायत अध्यक्ष पत्राचार कर वाहनों को अनावश्यक न रोके जाने तथा यातायात  को उक्त गरुड़ चट्टी मार्ग  पर निर्बाध रूप से संचालित किया जाए। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, द्वारा भ्रमण के दौरान नीम बीच को व्यवस्थित तरीके से संचालित किए जाने व उक्त संबंध में संबंधित से पत्राचार किए जाने के निर्देश दिए गए। थाना मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित राफ्टों का शत प्रतिशत पंजीकरण किया जाए तथा राफ्ट को सूर्यास्त के बाद संचालित न किया जाए। सूर्यास्त के बाद संचालित होने की स्थिति में वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर राफ्ट के वाहनों को अनावश्यक रूप से न खड़ा किया जाए जिससे चार धाम में आने वाले यात्रियों को अनावश्यक रूप से असुविधा का सामना न करना पड़े। चार धाम यात्रा से पूर्व तीनों जनपदों जनपद टिहरी गढ़वाल जनपद पौड़ी गढ़वाल व जनपद देहरादून में सहज दृश्य स्थान पर साइनेज तथा फ्लेक्सी लगवाए जाने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जनपद टिहरी गढ़वाल में टूरिस्ट पुलिस बूथ को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन में समस्त होटल स्वामीध्संचालकों को होटल में आने वाले आगंतुकों को वाहनों को होटल की पार्किंग में लगाए जाने हेतु थाना प्रभारी मुनि की रेती को निर्देशित  किया गया तथा ऐसा न करने की स्थिति में वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान तपोवन क्षेत्र में यातायात को सुचारू रूप से संचालित किए व जाम की स्थिति न होने के संबंध में यातायात प्रभारी निरीक्षक को लगातार तपोवन क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस करने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, महोदय द्वारा समस्त होटलों के समक्ष खड़े होटल के कर्मचारीगणों तथा आगंतुकों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा किए जाने हेतु और प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती को निर्देश गए दिए । वाहनों को निर्धारित होटल की पार्किंग में खड़ा न करने पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान पाया कि तपोवन क्षेत्र में घुमंतू व आवारा पशुओं से जाम की स्थिति होने के कारण संबंधित विभाग से पत्राचार कर आवारा पशुओं को सड़क से हटाएब जाने हेतु निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा शत्रुघन घाट से गीता भवन घाट, लक्ष्मण झूला तक संचालित नाव में सवार यात्रियों द्वारा लाइव जैकेट को नहीं पहना जा रहा है। इस संबंध में द्वारा थाना प्रभारी लक्ष्मण झूला तथा मुनि की रेती को सवार यात्रियों को लाइफ जैकेट को पहने जाने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह,क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक यातायात नदीम अतहर, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय थाना मुनि की रेती, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल चैहान थाना लक्ष्मण झूला तथा समस्त चैकी प्रभारी थाना मुनि की रेती उपस्थित रहे।