सांकेतिक तस्वीर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की कक्षा 12वीं की सालाना परीक्षाएं आज से शुरू। परीक्षाओं में 3.16 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। बोर्ड की तरफ से परीक्षा संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए बोर्ड की तरफ से स्पेशल इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल व अन्य सामान लेकर जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कोई भी नकल करते पकड़ा गया तो बोर्ड की जांच टीम वीडियो बनाएगी। 

सेंटर इंचार्ज से लेकर सबके बयान तक लिए जाएंगे। पीएसईबी की तरफ से परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2215 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें 3914 सरकारी, एडेड, एफिलिएटेड व एसोसिएट स्कूलों के 299744 विद्यार्थी अपीयर होंगे। बाकी विद्यार्थी अन्य स्कूलों के होंगे।

बोर्ड की तरफ से संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की पहचान कर ली गई है, उन पर बोर्ड की विशेष नजर रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा -144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर विद्यार्थियों को जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की चेकिंग में प्रिंसिपल, शिक्षा विभाग के अधिकारी व रिटायर मुलाजिम भी लगाए गए हैं। बोर्ड ने सभी से भी अपील की है कि नियमों का सख्ती से पालन करें।

परीक्षा के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम गठित

 

सोमवार को कक्षा 12वीं का सामान्य पंजाबी का पेपर होगा। परीक्षा का समय तीन घंटे होगा। 15 मिनट ओएमआर शीट भरने के लिए विद्यार्थियों को अतिरिक्त दिए जाएंगे। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम 0172-5227136 पर संपर्क करना होगा। इसके अलावा मेल से भी controllerpseb@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Source link