हरिद्वार। रविवार सुबह लक्सर सहारनपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जीआरपी के अनुसार रविवार की सुबह मुरादाबाद-लक्सर-सहारनपुर रेलमार्ग पर डोसनी रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर लक्सर जीआरपी के एसआई सुशील तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव क्षत विक्षत अवस्था में था। जानकारी मिली कि  योगनगरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से हुए हादसे में व्यक्ति की मौत हुई है। इस बाबत थाना जीआरपी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कपड़ों की तलाशी लिए जाने पर ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ, जिससे मृतक की पहचान हो सके। आसपास के लोगों से भी शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया। लेकिन शव की कोई पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र साठ वर्ष के आसपास बताई जा रही है।