नरवाल में ब्लास्ट के बाद जांच करते सुरक्षाबल – फोटो
जम्मू (राष्ट्रीय लोक संवाद) : नरवाल मंडी इलाके में 16 मिनट में 50 मीटर की दूरी पर हुए दो धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। एक के बाद एक हुए इन धमाकों में नौ लोग घायल हो गए थे। पुलिस को शक है कि दोनों धमाकों में संदिग्ध आतंकियों की ओर से आईईडी का इस्तेमाल किया गया।
पहला धमाका एक पुरानी बोलेरो में हुआ फिर दूसरा धमाका 50 मीटर की दूरी पर ट्रांसपोर्ट नगर जंकयार्ड में खड़े एक अन्य वाहन में। घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है। इनमें एक के पेट में चोट है जबकि दो के पैर की हड्डियां टूट गई हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर है।
घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दुकानों कों बंद करा दिया गया है। रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने पूरे इलाके में जांच कर कुछ लोगों से पूछताछ भी की। इस मामले में जांच जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम भी कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह कामकाज सुचारु रूप से चल रहा था।
इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे वहां मरम्मत के लिए खड़े एक बोलेरो वाहन में विस्फोट हो गया था। इसमें गाड़ी के पास खड़े पांच लोग घायल हो गए। खून से लथपथ इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच 50 मीटर की दूरी पर जंकयार्ड में एक पुराने वाहन में भी धमाका हो गया। इस धमाके में चार और लोग घायल हो गए। इन सभी का इलाज जीएमसी में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना व सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल इलाके को सील कर दिया गया। इसके साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। जम्मू में संदिग्ध आतंकियों की ओर से ये धमाके ऐसे समय में किए गए हैं जब दो दिन बाद पहुंचने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा व 26 जनवरी के मद्देनजर पूरा सुरक्षा अमला हाई अलर्ट पर है। राहुल की यात्रा 23 जनवरी को जम्मू पहुंचनी है।
सभी संदिग्ध स्थानों पर तलाशी ली गई। बताते हैं कि इस दौरान एक मोबाइल के टूटे हुए टुकड़े भी मिले हैं, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि इसका संबंध घटना से है या नहीं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। बम निरोधक दस्ते तथा खोजी कुत्ते को भी लगाया गया ताकि सुराग मिल सके।