बदरीनाथ वन प्रभाग में मजारों को किया गया ध्वस्त, अब तक इतने अवैध धार्मिक निर्माणों पर हुई कार्रवाई

देहरादून: लैंड जिहाद को लेकर सीएम धामी के सख्त निर्देश के बाद उत्तराखंड में अवैध धार्मिक निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई बदस्तूर जारी है l इस कड़ी में न केवल देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में बनाई गई मजारों पर कार्रवाई हो रही है l वहीं बदरीनाथ वन प्रभाग में बनी कई मजारों को भी ध्वस्त कर दिया गया l

लैंड जिहाद को लेकर प्रदेश में शिकायतें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर से अवैध धार्मिक निर्माण हटाए जाने के निर्देश दिए थे l इस तरह अब तक राज्य में अवैध रूप से बनाई गई 388 मजारों को हटाया जा चुका है l जिसका असर राज्य भर के वन प्रभावों में दिखाई दे रहा है, न केवल मैदानी जिलों बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों और तमाम बड़े धार्मिक स्थलों के आसपास भी अवैध धार्मिक निर्माण हटाये जा रहे हैं l

इस कड़ी में बीते दिन बदरीनाथ वन प्रभाग क्षेत्र में भी कई मजारों को हटाने की कार्रवाई की गई है l आपको जानकर हैरानी होगी कि बदरीनाथ वन प्रभाग में वन भूमि पर 125 हेक्टेयर भूमि पर अवैध धार्मिक निर्माण किया गया