देहरादून: सरकारी व गैर सरकारी गाडिय अब 31 मार्च के बाद 15 साल पुरानी सरकारी व गैर सरकारी गाडिय़ों को ऑफ रोड कर दिया जाएगा. इसकी शुरुआत सरकारी विभागों में लगी सरकारी गाडिय़ों से होगी. जिसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से बजट भी आबंटित कर दिया गया हैं. ताकि, मार्च तक सभी विभागों में सरकारी गाडिय़ों की खरीद कर सकें.

5500  सरकारी वाहन होंगे बाहर
दून में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की संख्या 5500 से ज्यादा है. जबकि, करीब पौने दो लाख वाहन ऐसे हैं जो 15 साल पुराने हैं. जिसे अब स्क्रैब पॉलिसी के तहत बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. ये सभी वाहन ऑफ रोड हो जायेंगे. सरकारी वाहनों को ऑफ रोड करने के लिए केन्द्र की ओर से बजट की भी घोषणा हो चुकी है. जिससे सरकारी विभाग जल्द से जल्द अपने व्हीकल को बदल सकें. 31 मार्च के बाद 15 साल से अधिक पुराने 5500 सरकारी वाहनों के दस्तावेज रिव्यू नहीं होंगे.

लगातार पुरानी गाडिय़ों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. जिससे 15 साल पुरानी हो चुकी कॉमर्शियल गाडिय़ों को ऑफ रोड किया जा सके. इसके साथ ही प्राइवेट वाहनों के 15 व 20 साल के रिकॉर्ड तैयार किए गए है.
:- शैलेश तिवारी, आटीओ एनफोर्समेंट