देहरादून। बुधवार को प्रथम विश्वास फाउंडेशन द्वारा होटल ग्लोरी में गणगौर पूजा का त्योहार गौरा शंकर की पूजा कर एवं डांडिया खेल कर धूमधाम से मनाया गया।
प्रथम श्वास की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह पूजा सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है। मुख्यतः यह राजस्थान में मनाया जाता है। इस पूरे कार्यक्रम में प्रथम श्वास फाउंडेशन की सभी महिला सदस्यों ने भागीदारी की इसकी मुख्य अतिथि डॉक्टर सीमा कृष्ण अवतार अति विशिष्ट अतिथि डॉ गीता खन्ना व सविता कपूर रही। वहीं, सभी ने डांडिया खेल का आरंभ भी किया और सभी का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की। महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए छोटे-छोटे स्टॉल से भी खूब खरीदारी हुई। सभी संस्थाओं की अध्यक्षों को एवं स्टॉल वालों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। प्रथम श्वास परिवार ने आई हुई महिलाओं का मान बढ़ाया और सभी को एक-एक कंपलसरी गिफ्ट भी दिया। इस मौके पर कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी जिसमें अर्ली बर्ड में सुमन नागलिया, संगीता लखेड़ा विजेता बेस्ट परफॉर्मेंस में श्रद्धा, स्वाति अरोड़ा, संगीता लखेड़ा, रचना गुप्ता विजेता रही , बेस्ट ड्रेस में सुमन जैन, स्वाति चौहान, मंजू देशवाल, सुम्मी विजेता रही, बेस्ट मेकअप में रेणु कुमार नेहा सिंह अनु वालिया विजेता रही, क्वीन ऑफ द इवनिंग अर्चना शाह को बनाया गया। वंही लक्की ड्रा बंपर प्राइज़ में प्रथम अनामिका जिंदल व द्वितीय ऊषा भदौरिया रही। मैक्सिमम एंट्री में सखियां क्लब 60 सदस्यों के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
कार्यक्रम का संचालन प्रिया गुलाटी व निमिषा जैन ने किया। कोर कमेटी में सीमा ,संगीता, पूजा ,कुमकुम, भक्ति,रेनू इंदु ,अनु, संगीता, रीना, रीना सिंगल मौजूद रहे ।
वही प्रथम श्वास परिवार से ऊषा बंसल, उषा नगर, गीता कपूर, सुमन जैन, सुमन पांडे , बबीता, रमा वर्मा, सोनिया, अर्पिता,रेखा, तरुण,अमित,अर्चना, प्रीति, सुमन नगलिया, शशि ,नैंसी, नीरा, आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने सबको सम्मानित कर तोहफे देकर सबका उत्साह बढ़ाया। बताया कि गौरा जी को चढ़ाई गई साड़ी, चुनरी, जेवर, श्रृंगार किसी भी जरूरतमंद के विवाह में भेंट किया जाएगा व पैसा आगामी मेडिकल कैंप में खर्च किया जाएगा।