- निवर्तमान पार्षद ने किया सीसी नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन
- सीसी नाले का निर्माण होने से लोगों को मिलेगी राहत, निमार्ण कार्य शुरू
हरिद्वार। महाविद्यालय रोड पर पानी भरा होने के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क से निकलते समय राहगीरों के कपड़े भी खराब हो रहे थे। अब सीसी नाला बनने से लोगों को राहत मिलेगी। जगजीतपुर से महिला विद्यालय की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी का जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने सीसी नाले के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान का फूल माला पहनकर स्वागत कर निवर्तमान पार्षद और मुख्य नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया है। निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीच में पहले खुला क्षेत्र होने के कारण मुख्य मार्ग का पानी नंदगांव कालोनी में चला जाता था। उस क्षेत्र में मकान बन जाने के कारण गंदा पानी उस तरफ जाना बंद हो गया। ऐसे में यह पानी यहीं पर भरने लगा। इस पानी का ड्रेनेज सिस्टम ना होने के कारण पानी निकासी की अत्यंत आवश्यकता थी। ऐसे में बनने वाले नाले को जगजीतपुर के बड़े नाले से जोड़ा जाएगा। कुछ दिनों बाद सीवर लाइन का काम भी होना है। बरसात का पानी इस नाले से बड़े नाले में चला जाएगा। सीवर को जब इस नाले से टेप किया जाएगा तो वह बरसात में पानी का फ़्लो बढ़ जाता है। ऐसे में घरों में सीवर लाइन उबल जाती है। क्षेत्र के कई लोग नगर आयुक्त से इस बारे में मिले थे। जिसके बाद नाले के निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रुपये की बजट पास गया। यह नाला ईंटों का ना बनकर सीसी से बनेगा। इससे मजबूती भी अच्छी रहेगी। इस रोड से बच्चे स्कूल जाते हैं। वहीं लोगों के वाहनों से चिपककर कीचड़ घरों में जा रहा था। इस नाले के बनने से हर किसी को राहत मिलेगी। नाले के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस दौरान पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, अजय दास महाराज, निक्कू कश्यप, संजू, बबलू नौटियाल, महेंद्र सिंह, मोनू कुमार, जोगिंदर, मुकेश कश्यप, राहुल कश्यप, हरपाल मौर्य, गौरव सैनी, शेर सिंह, बीके विश्वास, नरेंद्र चौधरी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।