फोटो: सोशल मीडिया

फर्जी मुख्तारनामा तैयार कर एक जमीन 14 लोगों को बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। रायपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रायपुर पुलिस के मुताबिक लक्ष्य सहाय निवासी राजपुर रोड, एनक्लेव धोरणखास देहरादून की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। लक्ष्य सहाय का कहना है कि कमल कुमार ने मई 2019 में उनसे संपर्क किया था। बताया कि रजत टंडन जमीन के मालिक हैं और उन्होंने जमीन को बेचने के लिए मुख्तारनामा किया है।

कमल कुमार की बातों पर विश्वास करके लक्ष्य ने भूमि का एक भाग खरीदने के लिए हामी भर दी। 21 मई 2019 को रजिस्ट्री कराई गई। जुलाई 2020 में भूमि पर साफ-सफाई कराने गए तो वहां पर आए एक व्यक्ति ने बताया कि यह जमीन राधा देवी की है। रजत टंडन, कमल कुमार व राजेश ने षड्यंत्र रच कर धोखाधड़ी की है। आरोप है कि साल 2017 से मई 2019 तक 14 लोगों को जमीन बेची कर करोड़ों की ठगी की गई।

 

Source link