राजोरी (राष्ट्रीय लोक संवाद) : राजोरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के जवान रवि कुमार बलिदान हो गए। इसमें मुठभेड़ में दो को मारे गए शाहिद हो गए और इसके अलावा एक एसपीओ सहित तीन घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के दौरान आर्मी डॉग की भी जान गई है। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।
शहीद राइफलमैन रवि कुमार सेना के 63विन आरआर में शामिल थे। वह जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के रहने वाले थे। उनका जन्म 22 फरवरी 1997 को हुआ था। मंगलवार को राजोरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए उन्होंने वीरगति को प्राप्त किया। बुधवार को रजोरी के सैन्य अस्पताल 150 जीएच में राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। आज शाम किश्तवाड़ में शहीद रवि कुमार के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।