विधानसभा चुनाव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर के पास एक गांव में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित किया और कहा कि हमने लोगों की छोटी से छोटी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के जयपुर में जनसभा को संबोधित किया

राष्ट्रीय लोक संवाद (न्यूज़ डेस्क) : 25 सितम्बर 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान में हैं। पीएम मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अगले कुछ महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देख जा रहा है। कई मायनों में कहा जा सकता है कि पीएम मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं। पीएम जयपुर के पास एक गांव में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित किया और कहा बीते 9 वर्षों में हमने सामान्य से सामान्य लोगों की छोटी से छोटी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।। अगले कुछ महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को राज्य चुनावों से जोड़कर भी देख जा रहा है। कई मायनों में यह भी कहा जा सकता है कि पीएम ने राजस्थान में विधानसभा चुनावों की चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में हमने सामान्य से सामान्य लोगों की छोटी से छोटी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम चला रहे हैं, राजस्थान इसका बड़ा लाभार्थी है। पीएम मोदी ने कहा कि वो हवा-हवाई बातें नहीं करते, क्योंकि मोदी के पांव पूरी मजबूती से जमीन पर ही रहते हैं।

राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में कांग्रेस ने सुविधाओं का निर्माण नहीं किया। कांग्रेस वाले कहते थे कि सीमाओं पर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनना चाहिए, इससे दुश्मन को अंदर आने में आसानी हो जाएगी। कांग्रेस की इस नीति का हमें बड़ा नुकसान हुआ है। परंतु भाजपा सरकार अब सीमावर्ती गांवों का ​विकास कर रही है और जरूरी संसाधनो को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं और महिला आरक्षण को अपना बता रहे हैं, वे यह काम 30 साल पहले कर सकते थे। जब-जब मौका मिला तब कर सकते थे। परंतु सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कदम-कदम पर भृष्टाचार है। लाल डायरी में काली करतूतें हैं, हर कोई कट और कमीशन में व्यस्त है। मैं चाहता हूं की राजस्थान में निवेश बढ़े, यहां नए कारखाने लगें, नई फैक्ट्रियां लगें, ये जरूरी है। लेकिन यहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हो रहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज मैं जयपुर ऐसे समय में आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है। हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया। G20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं।आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाह-वाही हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस ने जिस तरीके से यहां सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर पाने लायक है। गहलोत सरकार ने यहां के युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि कांग्रेस सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत प्रदेश के लोगों को नमन करने के साथ की। उन्होंने कहा गुलाबी नगरी में इस भव्य आदर-सत्कार के लिए मैं राजस्थान की जनता को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भी जन्म जयंती है, ये हमारे श्रद्धेय भैरोसिंह शेखावत जी का भी शताब्दी वर्ष है। हम आज भी उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर के धानक्या गांव में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने यहीं अपना बचपन बिताया था। पीएम वाटिका के दादिया गांव में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।

जयपुर में रैली स्थल पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने को लेकर खुशी जाहिर की।

Health