डेंगू लारवा का निरीक्षण करते हुए नगर निगम द्वारा गुरुवार को की गयी कार्यवाही
देहरादून: (राष्ट्रीय लोक संवाद) : 15 सितम्बर 2023
डेंगू लारवा का निरीक्षण : शहर में विभिन्न सेवा प्रदाता विभागों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य जैसे सीवर कार्य, केबल बिछाने का कार्य, नाली चोडीकरण का कार्य कराये जा रहे हैं जिससे सड़कों में गड्ढे बने हुए हैं तथा वहां पर पानी भर रहा है जिसमें डेंगू के लार्वा पर पनपने की संभावनाएं हैं ।
नगर निगम द्वारा दिनांक 13/09/23 को सम्बन्धित विभागों की एक बैठक ली जिसमें इन्हें डेंगू के लारवा की पहचान कराने के साथ ही लारवा नष्ट करने का प्रशिक्षण देकर उन्हें लार्वा नाशक दवा भी उपलब्ध कराई गई थी। इसी क्रम में आज नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल ने शहर के प्रिंस चौक से एमकेपी तक ,सडको में विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों से बने गड्ढों में लार्वा नाशक दवा के छिड़काव का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए। एमकेपी के सामने बेसमेंट पर जमा पानी में डेंगू लार्वा पाए जाने पर नगर आयुक्त नेभवन स्वामी के ऊपर ₹25000 का अर्थ दंड आरोपित करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए तथा लारवा नष्ट करवाया ।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी श्री राम जी शरण शर्मा , अधिशासी अभियंता स्मार्ट सिटी श्री प्रवीण खुश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जितेंद्र कुमार त्रिपाठी अपर सहायक अभियंता श्रीमती ऊषा भंडारी श्रीमती अंजना डिमरी उपनगर आयुक्त श्री रोहिताश शर्मा,सफाई निरीक्षक श्री राजेश बहुगुणा आदि थे.
डेंगू लारवा का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त महोदय ने शहर की सड़कों में बने गड्ढों में नष्ट कराया।
● नगर निगम की टीम ने आज 27 वार्डों में वृहद फाॅगिंग अभियान चलाया जिसमें 06 बडे वाहन तथा 100 छोटी मशीनों का प्रयोग किया गया। आज नगर निगम देहरादून द्वारा नगर क्षेत्र मे 20 रेस कोर्स उत्तर 81 रेस कोर्स दक्षिण 72 देहराखास 7 जाखन 4 रायपुर 1 मलसी 2 विजयपुर 5 धोरण 8 साला वाला 9 आर्य नगर 10 डोभाल वाला 11 विजय कॉलोनी 13 डीएल रोड 14 रिस्पना 15 करनपुर 17 चक्खूवाला 12 किशनपुर 16 बकरालवाला 18 इंदिरा कॉलोनी 22 तिलक रोड 19 घंटाघर 21 एमकेपी 26 धामावाला 23 खुद बुडा 24 शिवाजी मार्ग 25 इंद्रेश नगर 27 झंडा मोहल्ला वार्डों में सघन फागिंग की गई.
● नगर निगम की टीम ने 8 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन से 11 वार्डों में नालियों, नालों के साथ ही ऐसी सभी चिन्हित जगहों में लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव किया जहां डेंगू के लार्वा पाये जाने की सम्भावनायें थी। इन वार्डों में 66 रायपुर, 92 अर्काडिया-1, 97 हवाला, 32 बल्लूपुर, 84 बंजारा वाला 50 राजीव नगर
56 धरमपुर 76 निरंजनपुर 38 पंडितवाड़ी 19 घंटाघर 75 लोहिया नगर है।
●नगर निगम की 12 टीमों ने 12 सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में डेंगू लार्वा का चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 5 स्थानों से डेंगू के लार्वा नष्ट किये तथा 26,400रू- का चालान वसूला।