जम्मू कश्मीर पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन से 02 शातिर हीरोइन(कोकीन) स्मग्लरो को फर्जी दस्तावेज,आईडी और नंबर प्लेटों के साथ रुद्रपुर उधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया है।
राष्ट्रीय लोक संवाद (न्यूज़ डेस्क) : 19 अक्टूबर 2023
जम्मू कश्मीर पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन से 02 शातिर हीरोइन(कोकीन) स्मग्लरो को फर्जी दस्तावेज,आईडी और नंबर प्लेटों के साथ रुद्रपुर उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया है। नारको आतंकी मॉड्यूल कनेक्शन का उत्तराखंड एसटीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुलासा करते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई की बीती 30 सितंबर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो अभियुक्त को रामबन जिले से करोड़ों रुपए की 34 किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था।
अभियुक्त द्वारा बरामद की गई कोकीन को उत्तर कश्मीर से पंजाब लाई जा रहा था। शुरुआती जांच में जम्मू पुलिस को जानकारी हुई की जप्त कोकीन सीमा पार से लाई जा रही थी और पकड़े गए तस्करों द्वारा तलाशी नाको पर चेकिंग से बचने के लिए फर्जी कागजात व फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया था। जम्मू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों के पंजाब स्थित मकान से 38 फर्जी नंबर प्लेट कई फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र, नकली पासपोर्ट नगद 530 करोड रुपए तथा एक अवैध रिवाल्वर बरामद की गई थी। अभियुक्तों से पूछताछ में बताया की फर्जी कागज व नंबर प्लेट उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बनाए गए हैं। जिसकी जानकारी उत्तराखंड एसटीएफ को दी गई।
जम्मू कश्मीर पुलिस के इनपुट के बाद एसएसपी एसटीएफ ने स्वयं ही मामले की कमान संभाली और इसकी जांच करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस और एसटीएफ कुमाऊं द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत अभियुक्तों के कई ठिकानों पर पिछले दो दिनों से लगातार छापेमारी की गई जिसमें दो अभियुक्त को रुद्रपुर उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कृष्ण पाल पुत्र हरदयाल निवासी पैपुरा तहसील बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश (उम्र 27 वर्ष) और दीपचंद पुत्र गोदन लाल निवासी पैपुरा तहसील बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश (28 वर्ष) के पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात मोहरे आदि मिली। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह काफी समय से जम्मू कश्मीर पुलिस में पकड़े गए दो अभियुक्त के संपर्क में थे।
उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा दोनों आरोपियों को देर रात्रि जम्मू कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसटीएफ द्वारा इस मामले का कनेक्शन ढूंढा जा रहा है। इस ऑपरेशन में कान्स जगपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।