कश्मीरीयों को पंसद नहीं डाॅ फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ऐसा कहना है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुग का जो सोमवार को संभागीय नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे साथ ही उन्होंने नेकां व पीडीपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

श्रीनगर में संभागीय नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए चुग ने कहा कि नेकां और पीडीपी के नेताओं ने सत्ता में रहते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लंदन तक में नेकां के अध्यक्ष डाॅ. फारूक अब्दुल्ला की कोठी है, जबकि आम कश्मीरी अभी भी टीन की छत के नीचे रह रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सही मायने में विकास को गति दी है। विश्व का सबसे बड़ा रेलवे पुल जम्मू-कश्मीर में बन रहा है। जल्द ही लोग रेल में बैठकर कश्मीर आया करेंगे। एम्स और अन्य बड़े संस्थान जम्मू-कश्मीर में बन रहे है। रोड नेटवर्क हो या फिर अन्य क्षेत्र दिल खोलकर मोदी सरकार प्रदेश में खर्च कर रही है। इस बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा व अन्य नेता मौजूद रहे। ब्यूरो